माँ
माँ
मेरे नन्हे कंधों से हर बोझ उतार लेती थी ,वो माँ होती थी जो सब सुधार लेती थी।
चाहें बाबा से नतीजों के बाद का डर हो ,
या अम्मा की पूजा थाल से लड्डू चोरी की सजा ,
चाहे छोटी की चोटी खेंचने की शरारत हो ,
या चिलचिलाती धुप में चीखती दोपहर ,
अपने पल्लू से मेरे चैहरे पे छाँव उतार लेती थी,
वो माँ होती थी जो सब सुधार लेती थी।
चाहे खेल में छिले फूटे घुटने कोहनी हो,
या पडोसी के लड़के से झगडे का उलाहना ,
इम्तिहानों की रातों में झपझपाती आँखें हो ,
या हल्दी वाला दूध पिलाने को सेहत का बहाना ,
कुछ बिगड़ने से पहले ही सब संवार लेती थी ,
वो माँ होती थी जो सब सुधार लेती थी।
your poems articulate such simplicity and innocence that is not easily to be found these days...a simplicity that seems to have left the hustle-bustle of our busy lives but actually lies only hidden in some ignored corner of our hearts.
ReplyDeletekudos to you to reunite us with that lost innocence :)
in me you have earned yourself a fan :)
Thank you Nupur . It feels great and accomplished if my words really made you feel such good :)
Delete